कड़ी अनुवादक: शी
सविता के नौकरी छोड़ने के बाद बडे साहब और उनके भाई अपनी खराब किस्मत के कारण अपनी ही कंपनी से बेदखल कर दिए गये, और कोई नया काम शुरू करने के लिए उनको रुपयों की जरूरत थी। एपिसोड 106 में वेदांत सविता के रेस्टोरेंट में
आकर लोन मांगता है! इस सब से सवि इतनी परेशान हो जाती है कि वह अपना दिन भर का काम छोड़कर इस काम में लग जाती है कि अपने पुराने बॉस और उसके भाई की मदद कैसे की जाये। लेकिन अपने डेली रूटीन को तोड़कर अचानक घर आने का नतीजा कुछ और ही होता है: सविता अपने किसी करीबी को उससे धोखेबाजी  करते हुए पकड़ लेती है, और इससे उदास होकर वो अपनी पसंद का एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मजबूर होती है। हमारी सेक्सी भाभी के साथ कौन धोखेबाजी कर रहा है? सविता भाभी के नए अंक में जानें!































































































































































